बुधवार, 16 दिसंबर 2009

आओ हम सब मिलकर गाएं , मेहनत को आदर्श बनाएं, हम भारत के बच्‍चे ........


आओ हम सब मिलकर गाएं , मेहनत को आदर्श बनाएं ,

पढलिखकर हम आगे जाएं , जग में अपना नाम कमाएं,

हम भारत के बच्‍चे , हम भारत के बच्‍चे ............

कोई छुटपन से खेल खेलकर क्रिकेटा बन जाता है ,

कोई बुद्धि के बल पर डाक्‍टरेट की डिग्री पाता है ,

चाहे कोई भी क्षेत्र हो , परिश्रम ही काम आता है ,

हम भारत के बच्‍चे , हम भारत के बच्‍चे .............

जो बच्‍चे विद्यार्थी जीवन में मेहनत से घबडाते हैं ,

पूरे जीवन मेहनत करते करते वो थक जाते हैं ,

जीवन उनका व्‍यर्थ हो जाता , अंत में वो पडताते हैं,

हम भारत के बच्‍चे , हम भारत के बच्‍चे .............

हमें नहीं पछताना है हम मेहनत करते जाएंगे ,

विघ्‍न बाधाओं से ना डरकर आगे बढते जाएंगे ,

पहुंचेंगे हम उच्‍च शिखर पर कभी नहीं घबडाएंगे ,


हम भारत के बच्‍चे , हम भारत के बच्‍चे .............


लेखक .... श्रेय खन्‍ना , झरिया , धनबाद

कक्षा .... 6

क्‍या ईश्‍वर ने शूद्रो को सेवा करने के लिए ही जन्‍म दिया था ??

शूद्र कौन थे प्रारम्भ में वर्ण व्यवस्था कर्म के आधार पर थी, पर धीरे-धीरे यह व्यवस्था जन्म आधारित होने लगी । पहले वर्ण के लोग विद्या , द...