आओ हम सब मिलकर गाएं , मेहनत को आदर्श बनाएं ,
पढलिखकर हम आगे जाएं , जग में अपना नाम कमाएं,
हम भारत के बच्चे , हम भारत के बच्चे ............
कोई छुटपन से खेल खेलकर क्रिकेटा बन जाता है ,
कोई बुद्धि के बल पर डाक्टरेट की डिग्री पाता है ,
चाहे कोई भी क्षेत्र हो , परिश्रम ही काम आता है ,
हम भारत के बच्चे , हम भारत के बच्चे .............
जो बच्चे विद्यार्थी जीवन में मेहनत से घबडाते हैं ,
पूरे जीवन मेहनत करते करते वो थक जाते हैं ,
जीवन उनका व्यर्थ हो जाता , अंत में वो पडताते हैं,
हम भारत के बच्चे , हम भारत के बच्चे .............
हमें नहीं पछताना है हम मेहनत करते जाएंगे ,
विघ्न बाधाओं से ना डरकर आगे बढते जाएंगे ,
पहुंचेंगे हम उच्च शिखर पर कभी नहीं घबडाएंगे ,
हम भारत के बच्चे , हम भारत के बच्चे .............
लेखक .... श्रेय खन्ना , झरिया , धनबाद
कक्षा .... 6
3 टिप्पणियां:
सुन्दर प्रस्तुति !
bahut khub...
bahut hi sundar prastuti.
एक टिप्पणी भेजें