रविवार, 21 फ़रवरी 2010

रंग बिरंगी होली का यही तो है संदेश

ऐसे रंग में क्‍या रंगा, स्‍वयं हुए बदरंग।
प्रेम रंग सांचा 'रसिक' जीवन भरे उमंग।।

रंगी हथेली ले बढे,चेहरा रंगा उजास।
सच्‍ची होली हो तभी, फैले प्रेम प्रकाश।।

लाल लाल उडने लगी , चारो ओर गुलाल।
शहर शहर बाजार से, गांव गांव चौपाल।।

जल में जैसे रंग घुला, एक हृदय हो मीत।
वैमनस्‍य मिट जाए सब , रहे मित्रता जीत।।

चमक रही आभा लिए, जैसे रजत अबीर।
समता बढे समाज में , निर्धन बन अमीर।।

लेखक ... संत कुमार टंडन 'रसिक' जी

7 टिप्‍पणियां:

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

लाल लाल उडने लगी , चारो ओर गुलाल।
शहर शहर बाजार से, गांव गांव चौपाल।।
vaah,behtreen.

M VERMA ने कहा…

जल में जैसे रंग घुला, एक हृदय हो मीत।
वैमनस्‍य मिट जाए सब , रहे मित्रता जीत।।
सुन्दर कामना
इस कामना में मुझे भी शामिल कर लें

राकेश जैन ने कहा…

ati sundar rachna, ati sundar bhav,
Holi ke parv par, sabhi mil jao...

Badhai!!

रानीविशाल ने कहा…

Bahut sundar rachana ....padawaane ke liye aapka bahut bahut aabhar!
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह जी बहुत सुंदर रंग है ये भी :)

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत ही सुंदर लगे आप के यह रंग. धन्यवाद

Udan Tashtari ने कहा…

बेहतरीन!! वाह!

क्‍या ईश्‍वर ने शूद्रो को सेवा करने के लिए ही जन्‍म दिया था ??

शूद्र कौन थे प्रारम्भ में वर्ण व्यवस्था कर्म के आधार पर थी, पर धीरे-धीरे यह व्यवस्था जन्म आधारित होने लगी । पहले वर्ण के लोग विद्या , द...